शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए अक्सर लोग ये सोचते रहते हैं। शेयर बाजार आज के जमाने में बहुत ही बढ़िया तरीके से आगे बढ़ रहा है। अभी के समय मैं शेयर बाजार जैसा पैसा और कहीं पे भी नही मिलता है। आज के समय मैं ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर बाजार से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। अभी के समय पे जो लोग शेयर बाजार में नए है, उनके मन में एक सवाल जरूर आता है की हम हर दिन शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए? आप के जानकारी केलिए बता दें कि शेयर बाजार में 90% लोग हमेशा खुदके नुकसान ही करते है। सिर्फ 10% लोग हीं शेयर बाजार से अच्छे खासे पैसे कमा पाते है।
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए
- शेयर बाजार में स्टॉक को खरीद या बेचकर पैसे कमाएं
- इंट्रा डे ट्रेडिंग फॉर्मूला पैसे कमाए
- ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमाए
- टेक्निकल एनालिसिस सीखकर पैसे कमाने
- मार्केट की वोलैटिलिटी से पैसे कमाए
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश करके
- फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कंपनियों के शेयर खरीदें
- Short Selling करके पैसा कमाए
- लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करके पैसे कमाए
- शेयर मार्केट में SIP के जरिए पैसा कमाए
अगर आप शेयर बाजार के वारे में थोडासा भी जानकारी रखते है,तो आप को पता होगा कि शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने केलिए आप के पास एक Demat account का होना बहुत जरूरी है। बिना Demat account के आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट ही नहीं कर सकते।
अगर आप शेयर बाजार की दुनिया में नए है, और आप को शेयर बाजार के वारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं। हम आप को आज शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए उसके वारे में बहुत ही बिस्तर से बताएंगे।
Share Market क्या है?
जब आप शेयर बाजार के वारे में पहली बार सुनते हो तो आप के मन में एक सवाल जरूर आता है की ये शेयर मार्केट होता क्या है। आप की जानकारी केलिए बता दें कि एक देश की इकोनॉमी लग भाग उस देश की शेयर बाजार के ऊपर निर्वार करती है। अगर शेयर की प्राइस ऊपर जा रहा है, तो उस देश की तरक्की हो रहा है।
शेयर बाजार एक ऐसी प्लेटफार्म है जहां पर देश की हर कंपनियों ने अपना नाम रजिस्टर कर के रखते हैं। शेयर बाजार के उन्हीं कंपनियों की शेयर को आप खरीद या बेच कर पैसा कमा सकते है।जब आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीदे ते है तब आप उस कंपनी के हिस्तेदार बन जाते है। हमेशा एक बात याद रखें की शेयर बाजार से जितने तेजी से पैसे कमा सकते हो, उतनी तेजी से भी पैसे गवा सकते हो। सबसे पहले शेयर बाजार की नियमो को सही से सीखें फिर जा कर मार्केट में निवेश करें।
शेयर बाजार में कैसे पैसे निवेश करें?
अक्सर दो कंपनियों के जरिए आप शेयर बाजार में पैसा निवेश कर सकते हो। पहला है NSE (National Stock Exchange) और दूसरी है BSE ( Bombay Stock Exchange) इन्हीं दो कम्पनियों में सारे कंपनी रजिस्टर करते है।
चाहे आप किसी भी कम्पनी में इन्वेस्टमेंट करें, उस केलिए आप के पास एक Demat Account का होना बहुत जरूरी है। Demat Account के बिना आप शेयर मार्केट में प्रवेश ही नहीं कर सकते। Demat Account एक प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप किसी भी कंपनी में पैसा निवेश कर सकते हैं।
भारत की शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने केलिए आप को AngelOne, Upstock, Kotak, ICICI, Paytm Money, mStock या Hdfc जैसे किसी भी एक Demat प्लेटफार्म पर Account खोल कर पैसा निवेश करें।
ऊपर दिए गए किसी भी एक प्लेटफार्म पर अपना Demat Account खोलें, और अपनी बैंक अकाउंट को इस प्लेटफार्म के साथ जुडें। उसके बाद आप उस प्लेटफार्म की फंड में पैसे ऐड करके किसी भी शेयर को खरीद या बेचना शुरू करें।
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए (13 अनोखें तरीके)
अगर आप शेयर बाजार में नए है तो आप के मन में ये प्रश्न जरूर आ रहा होगा की, शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए? इसके लिए आप को शेयर बाजार को सही से सीखना पड़ेगा। नहीं तो एक रुपए दूर की बात आप सारे पैसे डूबा देंगे।शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने केलिए आप को कई सारे नियम का पालन करना पड़ेगा, ताकि आप बजाए से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन कर सकें।
1-शेयर बाजार में स्टॉक को खरीद या बेचकर पैसे कमाएं
अगर आप मार्केट पे नए है तो किसी भी फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग कंपनी के शेयर को खरीदकर पैसे कमा सकते है। हमेशा उस कंपनी के इंटरिंसिक वैल्यू से कम प्राइस मैं उस शेयर को खरीद और जब प्राइस बढ़ जाए तब उसे बेच कर पैसे कमाएं।
जब मार्केट नीचे गिरता है तभी आप को शेयर खरीद ने में फायदा होगा। क्योंकि उस वक्त फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग वाले कम्पनियों के शेयर भी आप को बहुत कम दाम में मिल जाता है। जब मार्केट ऊपर जाएगा तब आप उस शेयर को बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
2-इंट्रा डे ट्रेडिंग फॉर्मूला पैसे कमाए
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए? इसका हल इंट्राडे ट्रेडिंग से सुरु किआ जा सकता है। इंट्रा डे ट्रेडिंग के जरिए आप शेयर बाजार से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। इंट्रा डे का मतलब है की आपने जो शेयर खरीद है उसे उसी दिन हीं बेचना पड़ेगा। इंट्रा डे ट्रेडिंग मैं आप को मार्जिन दिया जाता है। मान लो एक शेयर जिसका प्राइस 100 रुपए है, उसे तुम इंट्रा डे पर 10 रुपए से खरीद सकते हो।
लेकिन आप की जानकारी केलिए बता दें कि इंट्रा डे ट्रेडिंग करना बहुत रिस्क होता है। क्योंकि आप को शेयर को उसीदिन खरीद कर उसी दिन बेचना होता है। अगर मान लो मार्केट उद्दीन गिर गया तो आप का नुकसान ही होगा। मार्केट ओपन टाइम 9:15 से ले कर 3:30 के अंदर आप को इंट्रा डे पर ट्रेडिंग करना है। इंट्रा डे पर रिस्क के साथ साथ मुनाफा भी बहुत है।
3-ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमाए
ऑप्शन ट्रेडिंग शेयर बाजार में पैसे कमाने का दूसरा तरीका है। ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए आप शेयर बाजार से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। जैसे इंट्रा डे पर आप को शेयर को उसी दिन खरीद कर उसीदीन बेचना होता है। लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग मैं आप को उसी तरह की भय नहीं रहता। ऑप्शन ट्रेडिंग पर आप को बहुत ही कम कीमत पर बहुत ज्यादा शेयर मिल सकता है।
ऑप्शन ट्रेडिंग मैं आप को कॉल या पुट का ऑप्शन Buy करना पड़ेगा। अगर आप को लगता है की अब मार्केट की प्राइस ऊपर जाएगा तो आप कॉल ऑप्शन ले सकते हैं। अगर आप को लगता है कि शेयर की प्राइस नीचे गिरेगा तो आप पुट ऑप्शन Buy कर सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है की आप को कुछ सेकंड के अंदर ही लाखों रुपए का मुनाफा हो जाए। लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले आप को उसका टेक्निकल टर्म कोंडाही से सीखना पड़ेगा।
4-टेक्निकल एनालिसिस सीखकर पैसे कमाने
टेक्निकल एनालिसिस एक ऐसा शस्त्र है, जिसका उपयोग करके आप स्टॉक मार्केट से लाखों करोड़ो रुपए कमा सकते हो। शेयर बाजार से पैसे कमाने केलिए आप को सबसे पहले टेक्निकल एनालिसिस कोबसाहिवस सीखना पड़ेगा। जैसे चाट का पैटर्न,सपोर्ट और रेजिस्टेंस, कैंडेल्सटिक पैटर्न आदि को सही से सीखना पड़ेगा। जब आप टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से शेयर के चाट को सही से समझ लेते हो, तब आप को शेयर बाजार से पैसे कमाने में बहुत आसान हो जाएगा।
5-मार्केट की वोलैटिलिटी से पैसे कमाए
जब मार्केट में ज्यादा हल-चल दिखाई देता है, तब शेयर बाजार से पैसे कमाने का अच्छा मौका मिलता है। मान लो आज मार्केट बहत ज्यादा गिर रहा है, या फिर बहत ज्यादा ऊपर जा रहा है तब मौका है मार्केट से बहत ज्यादा पैसे कमाने का। मार्केट की वोलेटिलिटी का इस्तमाल कर के लोग बहत अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
आप भी इस वोलेटिलिट का फायदा उठाते हुए शेयर बाजार से बहत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। मार्केट की वोलेटिलिटी के दौरान आप स्विंग ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। जिसमे आप को वह शेयर बहत ही कम कीमत पे मिल सकता है।
6-भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश करके
जब भी आप शेयर बाजार की किसी भी कंपनी में निवेश करते है, तब आप को उस कंपनी के वारे में अच्छे से जानकारी इक्कठे करने चाहिए। जिस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग है, जो अच्छे डेविडेंट देता है, जिस कंपनी की फ्यूचर अच्छा है उसी कंपनी में इन्वेस्ट करने चाहिए।
आप को हमेशा ये देखना पड़ेगा को कौनसी कंपनी है जो फ्यूचर मैं मल्टीबैगर रिटर्न्स देने वाला है। जैसे मान लो की भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बहुत रहने वाला है। तो आप Tesla, Hero, TATA motors आदि कंपनी में फ्यूचर के हिसाब से निवेश कर सकते हैं।
7-फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कंपनियों के शेयर खरीदें
वैसे तो शेयर बाजार में हजारों कंपनी लिस्टेड है। लेकिन आप को कौनसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए,ये आप को अच्छे से टेक्निकल एनालिसिस करना पड़ेगा। जो कंपनी की फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग है,और अच्छा खासा डेवीडेंट देता है, उस कंपनी के शेयर को खरीदें।आप चाहे तो TATA जैसी बड़ी बड़ी फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग वाले कम्पनियों में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
8-Short Selling करके पैसा कमाए
अगर आप इंट्रा डे ट्रेडिंग करते है,तो शॉर्ट सेलिंग उसी का ही एक हिस्सा है। शॉर्ट सेलिंग का मतलब है की आप शेयर को ऊंचे दाम पर बेच कर उसी शेयर को कम कीमत पे खरीदना।
लेकिन आप की जानकारी केलिए बता दें कि शॉर्ट सेलिंग बहुत रिस्क होता है। क्योंकि आप को उसी दिन शेयर को खरीद ना पड़ेगा। अगर आप उसी दिन व शेयर नही खरीद पाए,तो आप के ऊपर फाइन लग जाएगा।
अगर आप को लगता है की आज मार्केट नीचे जाने वाला है तो आप उस शेयर को ऊंचे दाम पर बेच दे। जब मार्केट नीचे चला जाएगा तब आप उस शेयर को कम कीमत पे खरीद ले। जिससे आप को अच्छा खासा मुनाफा हो जाएगा।
9-लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करके पैसे कमाए
अगर आप शेयर बाजार में नए है, तब आप को लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करना सबसे कम रिस्क रहने वाला है। आप दुनिया में जितने भी सफल इन्वेस्टर को देखते हो, वे सभी अपने पैसे की एक मोटी रकम लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करते हैं।
लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करने केलिए आप को एक अच्छी कंपनी को एनालिसिस करना होगा। फिर उसमे आप को पैसे इन्वेस्ट करना होगा। लॉन्ग टर्म में आप को कंपाउंडिंग इंटरेस्ट मिलता है जिससे आप का पैसा कई गुना बढ़ जाता है।
10-शेयर मार्केट में SIP के जरिए पैसा कमाए
SIP(Systematic Investment Plan) एक बेहेतरीन सुरूवत है शेयर बाजार से पैसे कमाने की। SIP के जरिए आप किसी भी कंपनी में हर महीने थोड़ा थोड़ा इन्वेस्ट करवसक्ते है। SIP का सबसे बड़ा फायदा ये है की इस में रिस्क बहुत हिंकम होता है।
मान लो आप किसी एक कंपनी में SIP के जरिए हर महीने थोड़े थोड़े इन्वेस्ट कर रहे हो। अगर आज मार्केट नीचे जाता है तब भी आप इन्वेस्ट करते हो और जब मार्केट ऊपर जाता है तब भी आप इन्वेस्ट करते हो। इससे आप को फ्यूचर में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के हिसाब से बहुत ज्यादा पैसे मिल सकता है।
11-IPO के जरिए पैसे कमाएं
जब भी कोई कंपनी पब्लिक को अपनी शेयर बेच कर शेयर बाजार में अति है तो उसे हम IPO कहते हैं। IPO यानी Initial Public offering. जब भी आप को अच्छा कंपनी का IPO मिलता है, तो आप को उसे जरूर खरीद लेना चाहिए। अगर व कंपनी अच्छी होगी तो भविष्य में जरूर ग्रो करेगा जिससे तुम्हे काफी फायदा होगा।
अगर उस IPO की GMP बहुत बढ़िया है,तो आप को स्टॉक की लिस्टिंग पर भी अच्छा खासा फायदा मिल सकता है। कई कई बार तो आप को 100% तक का भी फायदा मिलता है। जब भी आप IPO में अप्लाई करने जा रहे हो तो उससे पहले सही प्रकार से उसकी रिसर्च करें फिर अप्लाई करें।
12-म्यूच्यूअल फंड के जरिए पैसे कमाए
शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए? इसके लिए म्यूचुअल फंड भी एक अच्छा जरिया है। म्यूचुअल फंड के माध्यम से आप शेयर बाजार से कम रिस्क से ज्यादा पैसे कमा सकते हो। या तो SIP नहीं तो लम सम के जरिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड में आप का पैसा बहुत सारे सेक्टर में लगता हैं, जिससे आप का रिस्क भी कम हो जाता है। आप ऑटोमेटिक SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में छोटे छोटे अमाउंट जोड़ सकते हो।
13-गोल्ड में निवेश करके पैसे कमाए
अगर आप को जानना है की, शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए? तो सुरुवात आप गोल्ड से कर सकते है। आज के समय मैं अगर आप शेयर बाजार से कम रिस्क वाले किसी भी सेक्टर का तलास कर रहे हो तो आप के लिए गोल्ड में इन्वेस्ट करना सबसे सही रहेगा।
आप के जानकारी केलिए बता दें की गोल्ड मैं आप को शेयर बाजार जैसे रिटर्न्स तो नही मिलेगा, लेकिन FD से कई गुना अच्छा रिटर्न्स मिल सकता है।
Also, Read---
What Is Mutual Fund In Hindi: A Beginner's Guide। हिंदी में म्यूचुअल फंड की जानकारी
How To Double Your Money In India 2023। अपने पैसे को दोगुना करने का 11 अनोखे तरीके
क्रेडिट कार्ड क्या होता है: क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी: संरचना, विशेषताएँ और उपयोग
निष्कर्ष (शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए)
अक्सर आप लोग हर जगह ढूंढते रहते है की शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? लेकिन आप के जानकारी केलिए बता दें की शेयर बाजार से पैसे कमाना जितना आसान लगता है उतना आसान है नहीं। शेयर बाजार से पैसे कमाने से पहले आप को शेयर बाजार को सही से सिख न पड़ेगा। और एक बात हमेसा याद रखें की कभी भी लोन ले कर मार्केट में इन्वेस्ट न करे। जितना भी शेयर बाजार में निवेश करते हो अपनी निज विचार के अनुसार करें।
दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट में अपना राए जरूर देना। और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
FAQs (शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए)
Q1- क्या 2023 में भारतीय शेयर बाजार फिर से दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा?
Ans- देखें कई सारे विशेषज्ञों का ये राय है की 2023 के शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो मोबाइल, रियल एस्टेट जैसे स्ट्रॉन्ग सेक्टर में बहुत अच्छी तरक्की होने वाली है। जिससे पत्ता चलता है की भारतीय शेयर बाजार में अच्छी खासी तराकी देखने को मिलेगा।
Q2- भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?
Ans- NSE(National Stock Exchange) भारत का नंबर 1 एक्सचेंज है।
Q3- 2023 में कौन से शेयरों में तेजी आएगी?
Ans- कई विशेषज्ञों का ये मान ना है की 2023 में बैंकिंग, ऑटो मोबाइल, रियल एस्टेट जैसे सेक्टर के शेयर में तेजी आएगी।
Q4- मुझे 2023 में क्या निवेश करना चाहिए?
Ans- जरूर अगर आप का सपना है की एक अच्छी जिंदगी गुजरना, तो आप अभी से शेयर बाजार में निवेश सुरु कर दीजिए।
Q5- क्या सोना एक अच्छा निवेश है 2023?
Ans- जी हां, सोना एक अच्छी निवेश है जो आप को अच्छी रिटर्न्स दे सकती है 2023 में।
0 टिप्पणियाँ